देवबंद: यूपी बोर्ड के घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में देवबंद के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। क्षेत्र के तीन अलग अलग विद्यालयों की तीन छात्राओं और एक छात्र ने जिले की टॉप टेन सूची में स्थान पाया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन व परिवार में हर्ष का माहौल है।
हाईस्कूल में रणखंडी गांव स्थित ठा. फूल सिंह मैमोरियल इंटर कालेज की छात्रा दिव्यांशी ने 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट सूची में 8वां स्थान पाया है। दिव्यांशी ने 600 में से 557 अंक प्राप्त किए हैं। इंटरमीडिएट में केएल जनता इंटर कालेज देवबंद के छात्र महेश कुमार ने 92.20 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में की मेरिट सूची में 5वां स्थान हासिल किया है। महेश ने 500 में से 461 अंक हासिल किए है। इंटरमीडिएट में ही श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज की शिखा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां और पायल ने 90.80 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया है। केएल जनता इंटर कालेज के प्रबंधक दीपकराज सिंघल और श्रीराम कृष्ण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार गोयल ने छात्रों की सफलता पर खुशी का इजहार किया है। वहीं, भायला इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की छात्रा वृंदा 88.6 प्रतिशत और हाईस्कूल में नैन्सी 85.2 प्रतिशत अंक हासिल कर कालेज टॉपर बनीं। जेवी इंटर कालेज राजूपुर में हाईस्कूल की छात्रा दीशू 81.84 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में सरगम 81 फीसद अंक हासिल कर अव्वल रहे। श्री गांधी वैदिक इंटर कालेज के हाईस्कूल के रिजल्ट में वंशिका 84.3 और इंटरमीडिएट में हर्ष कुमार 73 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रहे। वहीं इस्लामिया इंटर कॉलेज और पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज देवबंद की छात्र-छात्राओं ने भी यूपी बोर्ड के नतीजा में शानदार प्रदर्शन करके कामयाबी हासिल की।
हाईस्कूल में रणखंडी गांव स्थित ठा. फूल सिंह मैमोरियल इंटर कालेज की छात्रा दिव्यांशी ने 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट सूची में 8वां स्थान पाया है। दिव्यांशी ने 600 में से 557 अंक प्राप्त किए हैं। इंटरमीडिएट में केएल जनता इंटर कालेज देवबंद के छात्र महेश कुमार ने 92.20 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में की मेरिट सूची में 5वां स्थान हासिल किया है। महेश ने 500 में से 461 अंक हासिल किए है। इंटरमीडिएट में ही श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज की शिखा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां और पायल ने 90.80 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया है। केएल जनता इंटर कालेज के प्रबंधक दीपकराज सिंघल और श्रीराम कृष्ण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार गोयल ने छात्रों की सफलता पर खुशी का इजहार किया है। वहीं, भायला इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की छात्रा वृंदा 88.6 प्रतिशत और हाईस्कूल में नैन्सी 85.2 प्रतिशत अंक हासिल कर कालेज टॉपर बनीं। जेवी इंटर कालेज राजूपुर में हाईस्कूल की छात्रा दीशू 81.84 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में सरगम 81 फीसद अंक हासिल कर अव्वल रहे। श्री गांधी वैदिक इंटर कालेज के हाईस्कूल के रिजल्ट में वंशिका 84.3 और इंटरमीडिएट में हर्ष कुमार 73 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रहे। वहीं इस्लामिया इंटर कॉलेज और पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज देवबंद की छात्र-छात्राओं ने भी यूपी बोर्ड के नतीजा में शानदार प्रदर्शन करके कामयाबी हासिल की।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments