देवबंद: बिजनौर में हुई शूटिंग चैंपियनशिप में देवबंद की बलदेव सिंह एकेडमी के खिलाडिय़ों ने सटीक निशाने साधते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। वापस लौटे खिलाडिय़ों का एकेडमी में स्वागत किया गया।
बिजनौर में चार दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप हुई। जिसमें कई जिलों के शूटर्स ने हिस्सा लिया। देवबंद से बलदेव सिंह एकेडमी के खिलाडिय़ों ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया। एकेडमी के चेयरमैन पदम मलिक ने बताया कि एयर राइफल में अंशुल, सागर, यश मलिक, पीयूष व अभिषेक ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई है। जबकि एयर पिस्टल में वेदांश ने सिल्वर पदक जीतकर देवबंद क्षेत्र का मान बढ़ाया। उन्होंने खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर खुशी का इजहार करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि इससे पूर्व भी विभिन्न शहरों में हुई प्रतियोगिताओं में एकेडमी के खिलाड़ी मेडल जीत चुके है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments