देवबंद: कोतवाली पुलिस ने जिला बदर आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कौरवां गांव निवासी सुशील को एक वाद में गत 25 फरवरी को न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया हुआ है। आरोपी के जनपद में होने की जानकारी मिली थी। जिसे शुक्रवार को कौरवां नदी के पुल के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। आरोपी को विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments