विश्व होम्योपैथिक दिवस पर होम्योपैथिक डॉक्टरों को किया गया सम्मानित।

देवबंद/बडगांव: विश्व होम्योपैथिक दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन कर सबसे अधिक मरीजों को देखने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार त्यागी, डा. विवेक यादव व डा. रिजवान अली ने होम्योपैथिक के सांईटिफिक एप्रोच के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सबसे अधिक मरीजों का उपचार करने वाले देहात क्षेत्र के एमओआईसी डा. रिजवान अली (बडगांव होम्योपैथिक चिकित्सक) तथा शहरी क्षेत्र के एसएमओ आईसी डा. शक्करवाल को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. रामकृपाल, डा. मीना रावत, डा. सुशील कुमार, डा. गरिमा सहित चिकित्सक मौजूद रहे। मंच का संचालन डा एम ए अंसारी ने किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश