देवबंद: इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद में दाखिला पाने की ख्वाहिश लेकर देश के अलग अलग हिस्सों से आए हजारों छात्र शनिवार से शुरू हुई प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, देवबंद के दूसरे बड़े इदारे दारुल उलूम वक्फ समेत अन्य मदरसों में भी प्रवेश परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। इनमें भी हजारों छात्र प्रवेश परीक्षा में बैठे।
दारुल उलूम देवबंद में शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश पाने के लिए देश के अलग अलग प्रांतों से आए हजारों छात्र शनिवार से शुरू हुई प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। संस्था की बड़ी कक्षाओं में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों की परीक्षा (लिखित-मौखिक) तीन चरणों में होगी। प्रथम चरण पास करने वाले छात्रों को ही दूसरे चरण की परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। इसी प्रकार तीनों चरण पास करने वाले छात्रों को दारुल उलूम देवबंद में दाखिला मिल सकेगा। वहीं विदेशी छात्रों के लिए जहां तालीमी वीजा अनिवार्य है वही सभी छात्रों के लिए अपना और अपने पिता के आधार कार्ड के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज भी अनिवार्य किए गए हैं।
बता दें कि दारुल उलूम में करीब दो हजार अधिक नए छात्रों का दाखिला लिया जाएगा जिसके लिए करीब तेरह हजार छात्र प्रवेश परीक्षा दे रहे हैं। वहीं, देवबंद के दूसरे बड़े इदारे दारुल उलूम वक्फ समेत दारुल उलूम जकरिया, जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह, जामिया तुश शेख हुसैन अहमद अल मदनी, दारुल उलूम अशरफिया आदि में भी प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। यहां पर भी हजारों छात्रों ने प्रथम दिन लिखित परीक्षा दी है। दारुल उलूम वक्फ के नायब मोहतमिम मौलाना शकेब कासमी ने बताया कि करीब आठ हजार छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। योग्यता के आधार पर इनमें से करीब डेढ़ हजार छात्रों का दाखिला लिया जाएगा।
समीर चौधरी।
0 Comments