देवबंद: बाइक ओवरटेक करते हुए दूसरी बाइक से टकराने से एक बाइक पर सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात मंगलोर रोड पर गांव दुगचाडी के निकट उक्त दुर्घटना घटित हुई है। गांव नारसन कलां निवासी अमरपाल व उसकी पत्नी पुष्पा और भतीजा निम्मा अपनी बाइक पर सवार होकर देवबंद आ रहे थे, जैसे ही वह दुगचाडी गांव के समीप पहुंचे तो दूसरी मोटरसाइकिल को ओवरटेक करने के दौरान उनकी मोटरसाइकिल दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे तीनों सड़क पर गिर गए और घायल हो गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरा बाइक सवार भी मामूली रूप से चोटिल हुआ है जो मौके से फरार हो गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments