सपा से दूर जाते मुस्लिमों को करीब लाने की कोशिश, निकाय चुनाव में बसपा ने दिए सबसे अधिक मुस्लिमों को टिकट।

लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी) निकाय चुनाव में सबसे अधिक मुस्लिम प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारकर बहुजन समाज पार्टी सपा को बड़ा झटका देने की तैयारी में है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसी रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में 17 में से 11 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं ताकि मुस्लिमों में यह संदेश जा सके कि बहुजन समाज पार्टी उनको पॉलिटिकल तौर पर आगे बढ़ाने में विश्वास रखती है।

बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगमों में से 11 पर मेयर उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के चुनावी मैदान में उतारकर समाजवादी पार्टी को जोर का झटका देने का प्रयास किया है. अब यह प्रयास कितना सफल होगा यह तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे लेकिन बहुजन समाज पार्टी उन मुस्लिमों पर डोरे डाल रही है कि जो किसी ना किसी तरह से समाजवादी पार्टी से नाराज हैं।
ओबीसी समुदाय के लिए जो सीटें आरक्षित हैं उन पर भी बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनाव में किस्मत आजमाने का मौका दिया है।

Post a Comment

0 Comments

देश