निकाय चुनाव: मतदान की तैयारियों में जुटा प्रशासन, स्ट्रांग रूम सहित किया मतगणना स्थल का निरीक्षण।

देवबंद: नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार को एसडीएम संजीव कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल और कई बूथ स्थलों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम संजीव कुमार ने काउंटिंग स्थल, स्ट्रांग रूम, बूथ स्थल और पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के स्थान स्टेट हाईवे स्थित गोकुल चंद रहती देवी कन्या इंटर कॉलेज और नवीन मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा नर्देश देते हुए कहा कि मतदान को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी तैयारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया।
इस दौरान सीओ रामकरण सिंह, तहसीलदार तपन कुमार मिश्र, कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह और ईओ धीरेंद्र कुमार सहित स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश