20 साल पहले बांधी राखी का निभाया फ़र्ज़, इकराम और इस्लाम ने हिंदू बहन की बेटी का भात भरकर पेश की इंसानियत की मिसाल।

(शिब्ली रामपुरी)
इंसानियत अगर कोई निभाता है तो फिर वह अच्छे से अच्छा काम कर जाता है और ऐसी ही एक मिसाल पेश की है हरियाणा में मुस्लिम परिवार ने।
इस मुस्लिम परिवार ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए अपने हिंदू बहन की बेटी की शादी में भात भरा जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

उत्तराखंड निवासी लक्ष्मण और लता परिवार सहित करीब 25 सालों से दादरी शहर में रहते हैं और पड़ोस में ही इकराम और इस्लाम का परिवार भी रहता है. लक्ष्मण और लता की बेटी रितु की शादी के दिन मजबूरीवश से भात भरने उसका सगा भाई नहीं आ सका फिर यह बात इस्लाम और इकराम को मालूम हुई तो उन्होंने धर्म भाई का फर्ज निभाते हुए अपने हिंदू बहन की बेटी रितु का भात भरा।
लता ने दरवाजे पर भातियों को तिलक लगाकर जहां उनका स्वागत किया वहीं घर के आंगन में भात लिया. भात में बीस हज़ार रूपये नगद.कपड़े.गहनों सहित काफी सामान दिया गया।
लता ने बताया कि इकराम और इस्लाम को उन्होंने 20 साल पहले राखी बांधी थी और तभी से दोनों परिवार एक परिवार की ही तरह एक साथ एक दूसरे के त्यौहार मनाते आ रहे हैं एक दूसरे के सुख दुख में काम आते रहे हैं और आज भी उन्होंने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए इतना बड़ा पुण्य का कार्य किया।

Post a Comment

0 Comments

देश