ईदगाह में सुबह 8 बजे अदा की जायेगी ईदुल फितर की नमाज़, मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी पढ़ाएंगे नमाज, ईदगाह वक्फ कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय।

देवबंद: ईदगाह वक्फ कमेटी की बैठक में ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में सुबह 8 बजे अदा कराने का निर्णय लिया गया। कमेटी सदस्यों ने पालिका प्रशासन को पत्र लिखकर ईदगाह के आसपास सफाई व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।
सोमवार को मोहल्ला दीवान स्थित आसताना ए कासमी पर दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी की अध्यक्षता में आयोजित हुई ईदगाह वक्फ कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से ईदगाह में ईद की नमाज का वक्त सुबह आठ बजे तय करते हुए निर्णय लिया कि इस वर्ष मौलाना मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ईदगाह में नमाज अदा कराएंगे। इसके अलावा इस वर्ष एक आदमी का सदका-ए-फितर 46 रुपये होने की घोषणा भी की गई। अंत में देश में अमनो अमान की दुआ की गई। इस दौरान सचिव अनस सिद्दीकी, मुस्लिम फंड ट्रस्ट के प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी, तहसीन खान एडवोकेट, सईद अंसारी, उमैर अहमद उस्मानी, फहीम अख्तर आदि सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश