हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन पर लगाया विकास कार्यो में अनदेखी का आरोप, सीएम को भेजा ज्ञापन।

देवबंद: हिंदू जागरण मंच की बैठक में स्थानीय प्रशासन और क्षेत्र के विधायक पर नगर में विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया। साथ ही इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी भेजा गया है। 

बुधवार को स्थानीय कार्यालय पर आयोजित बैठक में हिंदू जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष ठा. सुरेंद्रपाल सिंह एड. ने कहा कि श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला ग्राउंड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां अवैध वाहन भी बड़ी संख्या में खड़े किए जा रहे हैं। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ठा. सुरेंद्रपाल ने आरोप लगाया कि हाईवे निर्माण में भी भारी अनियमित्ता बरती गई है। निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। लेकिन लोगों ने 10 किलो मीटर की दूरी के लिए भी 130 रुपये देने पड़ रहे हैं। हिंदू कॉलोनियों का हाल खराब है। जगह जगह गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। कई बार लिखित में शिकायत की गई। मगर आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। मंच की ओर से सीएम योगी को पत्र भी प्रेषित किया गया और जांच कराकर विकास कार्य कराने की मांग की गई। बैठक में मंच के कार्यकर्ता शामिल रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश