ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा संगठन शिल्पी अवॉर्ड से हुए सम्मानित, सहारनपुर आगमन पर महानगर इकाई ने किया भव्य स्वागत।

सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा जनपद कुशीनगर के पड़रौना में आयोजित हुये 36 वे प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहारनपुर जिला जिलाध्यक्ष/ उत्तराखंड राज्य प्रभारी व वरिष्ठ पत्रकार आलोक तनेजा को पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर लगातार सक्रिय रहने व सहारनपुर में संगठन के कुशल संचालन को लेकर संगठन शिल्पी अवार्ड से नवाजा गया।

प्रदेश सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ रमा पति राम त्रिपाठी द्वारा आलोक तनेजा को अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महानगर इकाई के *महानगर अध्यक्ष, नेटवर्क 10 के प्रभारी संजय चौधरी के नेतृत्व में संगठन के जिला कार्यालय पर भी एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे संगठन शिल्पी अवार्ड से सम्मानित होने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा का मण्डल अध्यक्ष मनोज कश्यप, जिला सचिव वेद प्रकाश पांडेय, सुधीर गुप्ता, दीपक चन्देल, सदर तहसील अध्यक्ष श्रीकान्त शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मिडा, महानगर उपाध्यक्ष मौ0 नौशाद, महानगर सचिव जुहैब खान, गुलशान सागर, साजिद अली, नित्य सुबह समाचार पत्र की समाचार संपादक साक्षी सैनी, पत्रकार निशान्त गुप्ता, संदीप धीमान, गौरव सक्सेना, मनोज सक्सेना, गुलशन सागर, हरध्यान सिंह, दीपक सैनी, जितेन्द्र कुमार, राय सिंह आदि पत्रकारो ने भव्य स्वागत किया। 
 कार्यक्रम मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा की पत्रकार उत्पीड़न जैसी समस्याओं के लिए उनकी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी साथ ही यह भी कहा कि पत्रकार खुद को संयमित रखें और यह भी कहा कि पत्रकारिता जोश में करें लेकिन लेखनी हमेशा होश में चलाएं। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी व सफल संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मनोज कश्यप ने किया। 

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश