देवबंद: सहकारी साधन समिति एवं किसान साधन समिति के सभापति और उपसभापति के चुनाव को लेकर खासी गहमा-गहमी का माहौल रहा। देवबंद समेत कई समितियोंं के निर्विरोध चुनाव संपंन हुए वहीं सहकारी समिति दुगचाड़ी में खासा वाद विवाद हुआ। आरोप है कि एक पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए दूसरें पक्ष के नामांकन पत्र निरस्त करा दिए गए।
शनिवार को संचालक पदो के चुनाव निबटने के बाद रविवार को समितियों में सभापति और उपसभापति पद को लेकर चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गई। हालांकि देवबंद में चौ. ओमपाल सभापति और सचिन छाबड़ा उपसभापति, कुरडी में प्रवीण कुमार सभापति और मोनिका उपसभापति, बास्तम में कुलदीप त्यागी सभापति और पंकज त्यागी उपसभापति, अंबेहटा में संजय त्यागी सभापति और गोपाल पुंडीर , राजूपुर में रणवीर सिंह सभापति और विपिन त्यागी उपसभापति, थीथकी में जयपाल धीमान सभापति और अजीत उर्फ पप्पू, रणखंडी से संदीप कुमार सभापति और सुनील कुमार उपसभापति सहित सभी समितियों में चुनाव निर्विरोध एवं शांति पूर्वक संपंन हो गए।
देवबंद ब्लॉक की साधन सहकारी समितियों में क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह का पलड़ा भारी नजर आया, अधिकतर समितियों में भाजपा प्रत्याशियों ने सफलता प्राप्त की। भाजपा नेता संदीप शर्मा एडवोकेट ने चौधरी ओमपाल सहित सभी नवनिर्वाचित सभापतियों को बधाई देते हुए कहा कि वह पार्टी की नीति के तहत सबका साथ और सब के विकास के लिए काम करेंगे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments