आवारा कुत्तों की दहशत: खूंखार कुत्ते ने मासूम बच्चे को नोचा, अस्पताल में भर्ती।

देवबंद: नगर के साथ-साथ देहात में भी आवारा खूंखार कुत्तों ने आतंक मचा रखा है, खेलते समय 6 वर्षीय मासूम को खूंखार कुत्ते ने नोच डाला, जिसे घायल अवस्था में स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके के बीबीपुर गांव निवासी सुलेमान का 6 वर्षीय बेटा ओवैस घर के बाहर गली में खेल रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान वहां पहुंचा एक आवारा खूंखार कुत्ता मासूम बच्चे पर बुरी तरह झपट पड़ा और उसे नोच लिया, शोर मचाने पर आसपास से पहुंचे लोगों ने लाठी-डंडों से कुत्ते को भगाकर बच्चे को बचाया, जिसके बाद मासूम को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चे का उपचार किया जा रहा है।

बता दें कि नगर और देहात में खूंखार कुत्तों ने आतंक मचा रखा है, जिसके कारण बच्चों का गलियों में निकलना दूभर हो गया है। नगर के भी मोहल्ला खानकाह ईदगाह सहित अन्य मोहल्लों में खूंखार कुत्तों के आतंक के चलते लोगों में दहशत है। ग्रामीणों और नगर वासियों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश