देवबंद: ओवरटेक के दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकराने के कारण बैंक के फील्ड ऑफिसर की मौत हो गई जबकि उसका एक साथी बैंक कर्मी घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल स्थित बंधन बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात सहारनपुर की लेबर कॉलोनी निवासी विवेक (26) पुत्र नंदन सिंह अपने बैंक कर्मी साथी सहारनपुर निवासी संदीप पुत्र राम सिंह के साथ बाइक द्वारा चरथावल से सहारनपुर जा रहा था, जैसे ही वह स्टेट हाईवे पर जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के निकट पहुंचे, इसी दौरान हाईवे पर गाड़ी को ओवरटेक करते हुए विवेक की बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई, हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि संदीप को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, विवेक की दो महीने पहले ही शादी हुई थी, विवेक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments