देवबंद: गाजियाबाद से देवबंद होकर रुड़की और टपरी तक प्री-नान व नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते बुधवार को कई ट्रेनों के बंद हो जाने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। आलम यह था कि जहां बहुत से यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करने को मजबूर होना पड़ा वहीं बहुत से यात्रियों ने अपने गंत्वय को जाने के लिए बसो और टैक्सियों का सहारा लिया।
देवबंद-रुडकी-गाजियाबाद-मेरठ -सहारनपुर ट्रैक पर चार मार्च तक कार्य के चलते जहां कई ट्रेनों को शनिवार से ही बंद कर दिया गया था वहीं अब कई ट्रेनों के रुट में परिवर्तन किए जाने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी ट्रेन संख्या 20412, 20411, जालंधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस बंद रही। यात्री स्टेशन पर पहुंचे और वहां गाड़ियों के न आने की सूचना पर लौटने को मजबूर हुए। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि गाजियाबाद से टपरी तक ट्रैक पर प्री-नान व नान इंटरलाकिंग का कार्य शनिवार से किया जा रहा है। जिसके चलते कुछ ट्रेनों को बंद किया गया था और कुछ का रुट परिवर्तन किया गया था। उन्होंने बताया कि जालंधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस शुक्रवार को जबकि इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार से आरंभ हो जाएगी। जबकि अन्य ट्रेने भी शनिवार और रविवार से पूर्व की भांति चलाई जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments