देवबंद: चारों ओर फेली गंदगी और टूटी सडक़ों से परेशान नगर की चौधरी कालोनी के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी का पुतला फूंका। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर भी जनता की समस्याओं से मूंह फेर लेने का आरोप लगाया।
शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्याक्ष ठाकुर सुरेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में चौधरी कालोनी के लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ईओ का पुतला फूंका। ठा. सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि कालोनी की नालियों में गंदगी भरी पड़ी है। कालोनी की मुख्य सडक़ लंबे समय से क्षतिग्रस्त है लेकिन इसकी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। कहा कि पालिका ईओ से लेकर एसडीएम, जिलाधिकारी व लोनिवि राज्यमंत्री को कालोनीवासी अवगत करा चुके हैं। लेकिन लोगों की परेशानी का कोई हल नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कालोनीवासी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में समाजसेवी राजकिशोर गुप्ता, मनोज सिंघल एडवोकेट, ओमपाल चौधरी, सुनील सिसोदिया, अरूण त्यागी, पवन शर्मा, इंदिरा पुंडीर व आराध्या आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments