इस बार मेले और नवरात्रों से पूर्व ही की जाएगी बाला सुंदरी देवी मंदिर की साज-सज्जा, राज्य मंत्री के निर्देश पर पालिका द्वारा किया जाएगा का कार्य।

देवबंद: इस बार मेले पर नहीं नवरात्रों से पूर्व ही देवी मंदिर की साज-सज्जा का कार्य नगरपालिका द्वारा कराया जाएगा। इतना ही नहीं मंदिर परिसर को जहां जगमग लाइटिंग से सुसज्जित किया जाएगा वहीं मंदिर परिसर के निकट आश्रम और दूसरें स्थानों को भी चमकाया जाएगा।

सरकार द्वारा नवरात्रों पर देवी मंदिरों में पूजा सप्तशती का अखंड पाठ कराए जाने के निर्णय के बाद नगर पालिका ने राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के निर्देश पर श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर, ध्यान भगत और महाकालेश्वर ज्ञान आश्रम तक साज सज्जा का कार्य किया जाएगा। 
पालिका ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष देवी मेला प्रारंभ होने पर ही मंदिर की साज-सज्जा की जाती रही है। लेकिन इस बार नवरात्रों पर ही मंदिर की साज-सज्जा और लाइटिंग का कार्य कराया जाएगा। इतना ही नहीं साजह-सज्जा का दायरा बढ़ाकर इसे मेले के अंत तक रखा जाएगा। बताया कि नवरात्रों के दौरान मंदिर परिसर और मंदिर के बाहरी क्षेत्र में आने वाले किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी स्वंय साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश