देवबंद पुलिस ने बैटरे चोरी करने वाले तीन चोरों को किया गिरफ्तार।

देवबंद: बैटरे चोरी के मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने चोरीहुए बैटरे भी बरामद किए है।

तल्हेड़ी बुजुर्ग में ईंट भट्ठे से बैटरे चोरी करने के मामले में पुलिस ने शाहपुर गांव के निकट से जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के गांव पावटी निवासी फरमान और तल्हेड़ी बुजुर्ग निवासी सोनू व अब्बास को गिरफ्तार कर जेल भेजा। तल्हेड़ी बुजुर्ग चौकी इंचार्ज अजय कसाना ने बताया कि चोरी के संबंध में पीडि़त महताब ने तहरीर दी थी। आरोपितों के पास से चोरी के दो बैटरे बरामद किए गए है।


समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।


Post a Comment

0 Comments

देश