देवबंद: विद्युत विभाग की लापरवाही ने तार जोड़ रहे एक संविदा कर्मी की जान ले ली, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। जबकि दो कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार को देवबंद क्षेत्र के गांव बचीटी में महमूदपुर गांव निवासी संविदा कर्मी सोनू (35) बिजली सप्लाई बंद कराकर अपने साथियों के साथ ट्रांसफार्मर पर तार ठीक कर रहा था।
इसी दौरान ऊर्जा निगम की लापारवाही के चलते विद्युत लाइन ठीक करते समय खेड़ा मुगल बिजली घर से बिजली छोड़ दी गई। इससे बिजली के करंट की चपेट में आकर सोनू और उसके 2 साथी अचानक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया जबकि दो साथियों को उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सोनू की मौत से पूरे क्षेत्र में गम की लहर दौड़ गई, सोनू अकेला ही अपने परिवार का भरण पोषण करता था, उसकी मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
संविदा कर्मचारी की मौत से क्षेत्र के लोगों में दुख की लहर। घटना की लाइव वीडियो हुई वायरल। वायरल वीडियो में एक कर्मचारी ऊर्जा निगम के खेड़ा मुगल बिजली घर पर फोन कर जता रहा है नाराजगी, घटना के बारे में दे रहा है पूरे मामले की जानकारी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments