बजरंग दल ने मौलाना अरशद मदनी के खिलाफ़ देवबंद कोतवाली में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग।

देवबंद: बजरंग दल के मेरठ प्रांत के संयोजक विकास त्यागी ने दिल्ली में आयोजित जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महाअधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी के बयान को हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ बताते हुए कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दी। कहा कि उनके अपमानजनक बोल से हिंदू धर्म स्वंय को अपमानित महसूस कर रहा है।
बजरंगद दल के विकास त्यागी ने कोतवाल एचएन सिंह को दी तहरीर में जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि टीवी चैनल और सोशल मीडिया में मदनी ने ओम को हवा बताया, हिंदू धर्म कोई नहीं है, मनु ही ओम हैं, जिसका कोई रंग रूप नहीं है सभी मनु (आदम) की औलाद है। सभी धर्म के लोग मनू को पूजते हैं। सबसे पहले मनू ही धरती पर आया। इस बयान को सुनकर हिंदू धर्म की भावनाएं आह्त हुई हैं। उन्होंने तहरीर में बयान को हिंदू धर्म के लिए विद्वेषपूर्ण बताते हुए कहा कि इस बयान से राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। त्यागी ने न्यायहित में अरशद मदनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश