जमीयत उलेमा के 34वें अधिवेशन को लेकर बैठक का आयोजन, सम्मेलन की जरूरत पर डाला गया प्रकाश।

देवबंद: आगामी 12 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले जमीयत उलमा ए हिंद के 34वें महाधिवेशन को लेकर जमीयत कार्यकर्ताओं में जोशो खरोश देखने को मिल रहा है और सभी कार्यकर्ता अधिवेशन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
इस संबंध में मंगलवार को जमीयत उलमा देवबंद इकाई के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन मौहल्ला गुज्जर वाड़ा स्थित चौधरी सादिक के आवास पर किया गया। इस दौरान जमीयत उलमा देवबंद के उपाध्यक्ष चौधरी सादिक ने कहा कि जमीयत उलमा ए हिंद ने हमेशा देश को एकजुट करने के साथ-साथ संविधान की सुरक्षा और देश के अमन भाईचारे को मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी और उसके निर्माण में जमीयत उलमा हिंद की मुख्य भूमिका है।  उन्होंने कहा कि मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन की देश की मौजूदा परिस्थितियों में बहुत जरूरत है।

इस दौरान कारी सरवर ने बताया कि आगामी 10,11 और 12 फरवरी को जमीयत उलमा हिंद का तीन दिवसीय 34वा महाधिवेशन दिल्ली में आयोजित होगा, जिसके लिए देवबंद और आसपास से बड़ी संख्या में लोग सम्मेलन में शामिल होंगे, उन्होंने सभी से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में 12 फरवरी को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता मौलाना तनवीर क़ासमी ने की और संचालन सादिक सिद्दीकी ने किया।
इस अवसर पर कारी जुबैर कासमी, युसूफ मलिक, सरवर चौधरी, अखलाक अहमद, चौधरी इरफान, चौधरी इस्तखार, शमशाद सिद्दीकी, जुनैद, सागर और फूल सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश