लखनऊ: उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची पत्नी निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक निकहत अंसारी अवैध तरीके से चित्रकूट जिला जेल पहुंची थीं. जिसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो डीएम और एसपी ने जेल में छापा मारा. कहा जा रहा है कि जेल के गेट से अब्बास अंसारी की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि पति पत्नी दोनों की मुलाक़ात अधीक्षक के कमरे में हो रही थी।
सूत्रों के मुताबिक निकहत अंसारी जेल प्रशासन से सांठगांठ कर अब्बास अंसारी से मिलने जिले पहुंची थीं, बताया जा रहा है कि पुलिस ने निकहत अंसारी के पास से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की है. पुलिस ने निकहत अंसारी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद निकहत अंसारी को गुप्त जगह पर रखा गया है. पूरे मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
उधर पूरे मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने डीआईजी जेल प्रयागराज को मामले की जांच सौंप दी है. डीआईजी जेल शनिवार को मामले की रिपोर्ट सौंपेंगे। गौरतलब है कि मुख़्तार अंसारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से ही अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में बंद हैं।
0 Comments