मुजफ्फरनगर में स्वामी दीपंकर महाराज से युवक ने की अभद्रता, महाराज ने लगाया थूकने का आरोप, बोले सब इंस्पेक्टर सब कुछ देख कर हंसता रह।

Big Breaking News

देवबंद: अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपंकर महाराज पर शनिवार की देर रात भिक्षा यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर में एक युवक ने पहले स्वामी दीपांकर महाराज के ऊपर थूका और अपशब्द कहने लगा। स्वामी दीपांकर महाराज की सिक्योरिटी ने उस युवक को पकड़ा। इससे पहले 5 महीने पहले भी हो चुका है स्वामी जी पर हमला।

इस प्रकरण पर रविवार को स्वामी दीपांकर महाराज ने देवबंद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे इस बात से बहुत ही दुुुख और हैरानी है कि सामने खड़ा एक सब इंस्पेक्टर यह सब देख रहा था और हंस रहा था। उन्होंने बताया कि मेरी सिक्योरिटी में तैनात सिपाहियों ने उस युवक को पकड़कर सामने खडे सब इस्पेक्टर को सौंपा तो उसकी जेब से पत्थर निकले। स्वामी दिपांकर महाराज के मुताबिक सिक्योरिटी ने किसी तरह उन्हें वँहा से निकाला।Big Breaking News

स्वामी दिपांकर ने बताया कि वँहा से निकलने के बाद सब इस्पेक्टर का फोन आता है और कहता है कि इसकी जेब से 2 पत्थर निकले हैं और यह मनोरोगी है। मगर स्वामी दीपांकर महाराज इस बात से आहत है कि उस युवक की जेब से पत्थर निकले अगर तेजाब होता तो और पुलिस ने बिना मेडिकल चेकअप के कैसे कह दिया कि वह मनोरोगी है।

उन्होंने कहा कि हैरत करने वाली बात यह है कि सामने खड़ा सब इस्पेक्टर हंस रहा था और उस मनोरोगी की जेब से दो-दो एंड्रॉयड फोन निकले। लेकिन इस सब घटनाक्रम के बाद भी स्वामी दीपांकर महाराज यूपी सरकार व पुलिस से संतुष्ट नहीं हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश