देवबंद: नगर व देहात क्षेत्र में शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी। प्रमुख मंदिर परिसरों में मेलों का आयोजन हुआ। हर हर महादेव के जयघोष गुंजामान रहे।
मानकी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री मण्केश्वर महादेव मंदिर और घ्याना स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक करने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। घंटे घडिय़ालों से मंदिर प्रांगण गूंजते रहे। जलाभिषेक के उपरांत बेल पत्र, पुष्प और फल आदि भी अर्पित किए गए। मानकी स्थित मंदिर परिसर में आयोजित मेले का उद्घाटन पूर्व एमएलसी चौ. गजे सिंह ने किया। इस मौके पर चौ. प्रविंद्र कुमार, ओमकार राणा, सुरेंद्र, शिवकुमार, नरेश, शेखर, सुंदर आदि मौजूद रहे। मेले में बच्चों ने जहां झूलों आदि का आनंद लिया वहीं, महिलाएं व युवतियां दुकानों से सामान खरीदती दिखाई दीं। घ्याना गांव स्थित मंदिर परिसर में भी मेले का आयोजन हुआ। उधर, नगर के श्री ग्यारहमुखी महादेव मंदिर, मोहल्ला लहसवाड़ा स्थित बाबा बालगिरी महादेव मंदिर, शिव चौक स्थित मंदिर के अलावा क्षेत्र के शिव मंदिरों में बम बोल के जयघोषों के बीच श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख मंदिरों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
0 Comments