तुर्किये और सीरिया में भूकंप से हुई तबाही पर दारूल उलूम ने जताया दुख, मदद और दुआ की अपील, मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कराई बुखारी खत्म।

देवबंद: तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप से हुई जान व माल की तबाही पर दारुल उलूम गहरा दुख व्यक्त किया है। संस्था के मोहतमिम मुफ्ती मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा ने मानव जीवन पर गहरा असर डाला है। उन्होंने भूकंप में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 
मोहतमिम ने दुनिया भर के मुसलमानों से मस्जिदों व मदरसों में दुआ का एहतमाम करने और संपन्न लोगों से आपदा पीड़ितों की मदद करने का आह्वान किया है। साथ ही केंद्र सरकार से भी आपदा पीड़ितों की मदद करने की अपील की। 

उधर, इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम में सोमवार को 
मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने हदीस की सबसे बड़ी किताब बुखारी शरीफ का अंतिम पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम में छात्रों से इस्लाम की सही तस्वीर दुनिया के सामने पेश कर इल्म की रोशनी को दूर-दूर तक फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि उनका इल्म तभी मुकम्मल होगा, जब वह अपने हासिल किए गए इल्म को दूसरों तक पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में मोहतमिम ने देश में खुशहाली, अमन चैन, भाईचारे की दुआ कराई।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश