तीन बदमाशों ने खिलौना व्यापारी को घायल करके तमंचे की नोक पर 60 हजार की लूट को दिया अंजाम।

देवबंद: अज्ञात बदमाशों ने खिलौनों के गोदाम में धावा बोलकर तमंचे की बट पर 60 हजार रूपए की नकदी और कीमती मोबाइल लूट लिया, वहीं विरोध करने पर गोदाम मालिक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली में दी गई तहरीर में मौहल्ला बेरूनकोटला निवासी हाजी इनाम खिलौने वालों के पुत्र और पीड़ित के भाई उस्मान ने बताया कि मोहल्ला पठानपुरा स्थित नौगजा पीर के निकट उनका प्लास्टिक के खिलौनों का गोदाम है। बताया कि गुरुवार की रात्रि करें 8:00 बजे उसका बड़ा भाई सलमान गोदाम पर बैठा हुआ था, इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और तमंचे की नोक पर उससे नकदी की मांग की, जब उसके भाई ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने लात घूंसों और तमंचे की बट से मारपीट कर भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया और गोदाम में व जेब रखी ₹60000 की नकदी और कीमती मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
पीड़ित के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली इंचार्ज एचएन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्दी ही घटना का पर्दाफाश करके बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएग।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश