एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी द्वारा राहुल गांधी को जिन्न बताने पर कांग्रेस भड़क गई है और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ओवैसी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि ओवैसी साहब अगर आप कहें तो हम आपका इलाज करा दें क्योंकि बहुत अच्छी इलाज की स्कीम चल रही है।
हैदराबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी के टीशर्ट में सर्दी नहीं लगने वाले बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि अब यह कांग्रेस के नेता जो 50 साल के हो गए हैं और अब बोल रहे हैं कि मुझे सर्दी से डर नहीं लगता है, 50 साल में कोई बोलता है कि मैंने सर्दी को मार दिया -अपना नाम लेकर बोले मैं उसको मार दिया मैं वह हूं ही नहीं फिर तू क्या है जिन्न।
ओवैसी के इस बयान पर कांग्रेस में जबरदस्त नाराजगी है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने ओवैसी के बयान को लेकर जबरदस्त हमला बोला है और कहा है कि ओवैसी जी आइए हम आपका इलाज करा दें हो सकता है हैदराबाद में इलाज नहीं हो रहा हो तो हम दिल्ली में इलाज करा देंगे जयपुर में करा देंगे वहां हमारी अच्छी स्कीम चल रही है आइए ओवैसी साहब आइए आपका स्वागत है।
काबिले गौर है कि ओवैसी और कांग्रेस एक दूसरे पर राजनीतिक तौर पर हमेशा हमलावर रहते हैं और एक दूसरे के खिलाफ जबरदस्त बयानबाजी भी होती है, कांग्रेस द्वारा एक नहीं बल्कि कई बार असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के आरोप भी लगते रहे हैं. कांग्रेस उनको भाजपा की बी टीम बताती है।
0 Comments