रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, व्यवस्थाओं का जायजा लेकर पालिका प्रशासन को दिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश।

देवबंद: असहाय लोगों को ठंड से बचाने को बनाए गए रैन बसेरे का एसडीएम ने शनिवार को निरीक्षण किया। उन्होंने पालिका प्रशासन को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को निर्देशित किया।
एसडीएम संजीव कुमार शनिवार देर शाम रेलवे रोड पर नगरपालिका द्वारा बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे पहुंचे और वहां रजिस्टर चेक करने के साथ ही सर्दी से बचाव को लगाए गए बिस्तर, पानी व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद नगरपालिका के खाद्य एवं सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार को सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा। इस दौरान रैन बसेरे में मौजूद कुछ लोगों से भी उन्होंने बातचीत की। एसडीएम ने बताया कि सर्दी से बचाव के लिए बनाए गए रैन बसेरे में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली है। आगे भी सभी सुविधाओं को चाक चौबंद रखने को निर्देशित किया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश