देवबंद: उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से नगर के दिवंगत पत्रकारों की याद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के पत्रकारों के साथ-साथ गणमान्य लोगों ने भी रक्तदान किया।
रविवार को एसोसिएशन की ओर से स्टेट हाईवे स्थित सिटी ब्लड बैंक हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में आयोजित ब्लड कैंप में नगर के पत्रकारों के साथ-साथ गणमान्य लोगों ने रक्तदान करके रक्तदान महादान का संदेश दिया।
कैंप संयोजक पत्रकार सुधीर भारद्वाज ने बताया कि उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की देवबंद इकाई द्वारा नगर के दिवंगत पत्रकारों अमरीश त्यागी, सागर देवबंदी, प्रेमचंद शर्मा, इंद्रपाल सिंह सेठी, वसीम उस्मानी, शहजाद उस्मानी, वसीम सागर, शशांक रस्तोगी, असलम अंसारी, राधेश्याम विवेक और महेंद्र पाल कंबोज व राहुल वाल्मीकि (मास्टर जी) आदि क याद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के पत्रकारों सहित 45 लोगों ने रक्तदान करके रक्तदान महादान का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि हमने अपने दिवंगत पत्रकारों की याद में इस शिविर का आयोजन किया था जिससे किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है, उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे। उपजा के नगर अध्यक्ष अश्वनी गर्ग ने कहा कि धन आदमी का जीवन नहीं बचा सकता, उन्होंने बताया इसी के मद्देनजर आज हमने जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में यह रक्तदान कैंप लगाया है रक्तदान महादान होता है।
इस दौरान आशुतोष गुप्ता, बीजेपी के नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, चौधरी ओमपाल सिंह, चौधरी उपेंदर सिंह, सुमित कश्यप, फहीम उस्मानी, मुशर्रफ उस्मानी, इकराम अंसारी, आसिफ सागर आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments