सहारनपुर: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी मुजफ्फर अली को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ द्वारा ओलंपिक संघ सहारनपुर मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। चौधरी मुजफ्फर अली तोमर की नियुक्ति पर खेल- जगत और राजनीतिक व सामाजिक लोगों ने उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह जनपद में खेलों को और अधिक बढ़ावा देने का काम करेंगे।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉक्टर आनंददेश्वर पांडे ने मुज़फ्फर अली को लखनऊ में स्थित ओलंपिक संघ कार्यालय में नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उनसे खेलों के प्रति युवाओं में जोश भरने की उम्मीद जताई है।
गौरतलब है कि चौधरी मुज़फ्फर अली राजनीति के साथ साथ खेलों के प्रति भी अपना लगाव रखते हैं और ज़िले के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी है। चौधरी मुजफ्फर अली तोमर की नियुक्ति से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। खेल जगत के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक लोगों ने भी चौधरी मुजफ्फर अली तोमर को बधाई दी है।
समीर चौधरी।
0 Comments