देवबंद: सपा नेता एवं पूर्व विधायक माविया अली व दैनिक जागरण के प्रभारी मोईन सिद्दीकी के पिता चिराग साबिर को गमगीन माहौल में बुधवार की दोपहर स्टेट हाइवे के निकट स्थित शाह शेहदा क़ब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया। जनाजे में विभिन्न दलों के नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
बुधवार की दोपहर जौहर के बाद दारुल उलूम की आहता-ए-मोलसरी में संस्था के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने नमाज-ए-जनाजा अदा कराई।
उनके इंतकाल पर दारूल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, कैराना विधायक और सपा नेता चौधरी नाहिद हसन, सांसद हाजी फजलुर्रहमान, बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी इमरान मसूद, सहारनपुर देहात विधायक आशू मलिक, पूर्व मंत्री सरफराज खां, बेहट विधायक उमर अली खां, नकुड से बसपा नेता साहिल खान, पुर्व पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी, जमाल अंसारी, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी एच एन सिंह, फैसल खान, सैयद ईसा रजा, मेहंदी हसन, मशहूर शायर डॉक्टर नवाज़ देवबंदी, मुस्लिम फंड देवबंद के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी, पूर्व पालिकाध्यक्ष इनाम कुरैशी, जेटी कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अख्तर सईद, शमशाद मलिक एड., गजराज राणा डॉ प्रदीप वर्मा राजेश गुप्ता, सलीम कुरैशी, अय्यूब बेग, दिलशाद चार्ली, विनोद गुप्ता, विवेक तायल, नजम उस्मानी, वली वकास, डॉ. एसए अजीज, अजय रावत, हाजी नौशाद कुरैशी, फहीम नंबरदार, मौलाना उमर फारुक, मुफ्ती याद इलाही, शाहिद सुहैल, डॉ. शब्बीर करीमी आदि ने गहरा दुख जताया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments