दून वैली स्कूल में कला प्रतियोगिता का आयोजन, राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया बच्चों को सम्मानित।

देवबंद: दून वैली पब्लिक स्कूल में एग्जाम वारियर्स के तहत कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्रों ने केनवास पर परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने वाले संदेशपरक चित्र उकेरे। लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया।

शुक्रवार को इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित दून वैली स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने बच्चों की सुंदर कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए बच्चों से तनाव मुक्त रहने का आह्वान किया और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि की। समाजसेवी डा. डीके जैन ने भी विचार रखें। प्रतियोगिता में कक्षा 11 की सारा प्रथम, दिव्या गुप्ता द्वितीय और कक्षा
आठ के हर्ष भारती तृतीय स्थान पर रहे। चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने परीक्षा को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए इसे उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने भी बच्चों को तनाव से मुक्त रहने के जरूरी टिप्स दिए। इस मौके पर अतिथियों द्वारा बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए। मैनेजर सुमन सिंघल, डायरेक्टर अनुराग सिंघल, अंजली आनंद व अर्चना शर्मा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश