जीशान हैदर की मौत के मामले में कोर्ट ने दिया 12 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के थीतकी गांव में सितंबर 2021 में मुठभेड़ में जीशान हैदर की मौत मामले में सीजेएम कोर्ट ने 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। सीजेएम ने देवबंद इंस्पेक्टर को 24 घंटे में मुकदमा दर्ज कर आख्या देने को कहा है।
मामला थाना देवबंद क्षेत्र के थीतकी गांव का है। पांच सितंबर 2021 में थीतकी गांव में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें गांव निवासी जीशान हैदर गोली लगने से घायल हो गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी अफरोज ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल कर बताया था कि पांच सितंबर को वह घर में ही थी। उस समय मोबाइल पर फोन आया और कहा कि पुलिसकर्मी जीशान से पूछताछ करना चाहते हैं। बाद में पता चला कि जीशान के पैर में गोली लगी है। जब वह अस्पताल में पहुंची तो जीशान की मौत हो चुकी थी।

अफरोज ने दरोगा ओमबीर सिंह, यशपाल सिंह और उनकी टीम पर जीशान की हत्या करने का आरोप लगाते हुए अफसरों को प्रार्थनापत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की थी। पत्नी ने थाने से लेकर CM योगी के जनता दरबार तक मृतक पति जीशान को बेकसूर साबित करने के लिए चक्कर लगाए। आरोपी पुलिसवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। अब सीजेएम कोर्ट ने 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट द्वारा मुकदमा दर्ज करने के आदेश होने के बाद पुलिस महकमे में काफी गहमागहमी देखी जा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश