देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के अंबेहटा रोड से अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई के रणखंडी पुलिस चौकी के निकट अंबेहटा रोड पर सड़क किनारे एक व्यक्ती का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर सीओ रामकरण सिंह और कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीणों उसकी शिनाख्त नहीं कर सके, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भिजवा दिया।
सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है और ऐसा अनुमान है कि ठंड के कारण व्यक्ति की मौत हुई है, पुलिस शव की शनाख्त की कोशिश के साथ तमाम पहलुओं से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments