धूमधाम से मनाया गया सामाजिक संगठन "मानव कल्याण मंच" का 27वां वार्षिक महोत्सव, नर नारायण सेवा के अंतर्गत गरीबों में बांटा गया जरूरत का सामान।

देवबंद: नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था मानव कल्याण मंच का 27वां वार्षिक उत्सव रंखंडी रोड पर स्थित तेज पैलेस में धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घघाटन डॉ. अनुज गोयल ने नारियल तोड़कर व प्रदीप अग्रवाल एडवोकेट ने फीता काटकर किया गया। मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन चेयरमैन दून वैली पब्लिक स्कूल राज किशोर गुप्ता व अजय मित्तल चेयरमैन मेपल्स अकैडमी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण डॉक्टर डीके जैन व किरयाना एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता व सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत एक विकलांग को वैशाखी, निर्धन महिलाओं को आजीविका हेतु सिलाई मशीन, सर्दी से बचाव हेतु निर्धनों को लिहाफ, कंबल वितरित किए गए और अति निर्धन परिवारों को खाद्यान्न के पैकेट दिए गए। इस दौरान श्री कृष्ण गौशाला को चोकर की बोरी, संस्कृत पाठशाला को गेहूं की बोरियां प्रदान की गई, गर्मी से बचाव के लिए एक जरूरतमंद निर्धन महिला को छत का पंखा व दो पंखे श्री बाल गिरी मंदिर को दिए गए। विभिन्न स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु जर्सी प्रदान की गई। 
वार्षिक कार्यक्रम में कुशल सिंगल, प्रवेश सैनी, लोकेश दत्त, विजेंद्र कुमार जौहरी, विनीत सिंगल, विपिन चौधरी सदस्यता ग्रहण की गई। सभी नए सदस्यों को शपथ अमित गोयल एडवोकेट द्वारा दिलवाई गई। इस दौरान वर्ष 2022 - 2023 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण देवी दयाल शर्मा एडवोकेट द्वारा कराई। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महासचिव सुशील कर्णवाल, सचिव जितेंद्र कश्यप, कोषाध्यक्ष प्रमोद मित्तल, सह कोषाध्यक्ष , यश बंसल, संगठन मंत्री नरेंद्र बंसल, दूसरे संगठन मंत्री राज कुमार जाटव, भवन प्रबंधक राजू सैनी, दूसरे भवन प्रबंधक अमित गर्ग बिट्टू , ऑडिटर सुनील बंसल, दूसरे ऑडिटर राजेश अनेजा, मीडिया प्रभारी संजय सैनी, कानूनी सलाहकार रविंद्र कश्यप एडवोकेट को बनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अनुज गोयल ने कहा कि मंच द्वारा लगातार गरीबों की मदद की जा रही है। समारोह अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता ने कहा कि मानव कल्याण मंच सच्चे अर्थों में जरूरतमंदों की मदद कर रही है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय मित्तल ने कहा कि मानव कल्याण मंच नर सेवा नारायण सेवा के द्वारा सच्ची ईश्वर की सेवा कर रहा है। विशिष्ट अतिथि राजेश गुप्ता व आशीष वर्मा ने मंच द्वारा किए जा रहे मासिक सेवा कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रदीप अग्रवाल एडवोकेट विशिष्ट अतिथि द्वारा बताया गया कि निर्धनता समाज में एक अभिशाप की तरह है अतः समाज के सभी सक्षम व्यक्तियों द्वारा इसे मिटाने का प्रयास करना चाहिए l 
मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल व वर्तमान अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले सभी अतिथियों व उपस्थित समाज का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया तथा बताया कि मंच आगे भी अपने नर सेवा नारायण सेवा के सूत्र को अपनाते हुए समाज के प्रत्येक निर्धन व्यक्ति की मदद बिना किसी सामाजिक व धार्मिक मतभेद के करता रहेगा।
मंच द्वारा सत्येंद्र जैन अजय बंसल सर्राफ, नंदकिशोर नागर को मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया गयाा, मंच महासचिव राकेश अग्रवाल ने पिछले वर्ष हुए सेवा कार्यो पर प्रकाश डाला।

 कार्यक्रम में नगर वक्ता के रूप में दीपक राज सिंघल, वरिष्ठ भाजपा नेता देवी दयाल शर्मा एडवोकेट ने भी मंच के सेवा कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितिन गुप्ता, सौरभ बंसल, अमित सोनी, सलीम कुरेशी, इंजीनियर अनवर, पंकज गुप्ता, अजय गर्ग, डॉक्टर मेहताब आजाद, राजेश सिंघल, आदेश सैनी, सुधीर गर्ग, प्रदीप शर्मा, आलोक मित्तल, वतन गर्ग, संजय गर्ग, मनोज गर्ग, पंडित अश्विन शर्मा, संदीप त्यागी, रविंदर चौधरी विशाल गर्ग धर्मपाल महाजन, हेमसिंह, मनोज सिंघल, अमित सिंघल, अमित गोयल एडवोकेट, ओमवीर सिंह, रामचरण जी, डॉक्टर कांता त्यागी, डाक्टर लीना गोयल, अंजू जैन, पूजा छाबड़ा, अर्चना शर्मा, गुड्डी वर्मा, कुलदीप कुमार दीप आदि उपस्थित रहे। संचालन राजीव शर्मा ने किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश