देवबंद की खुशी उत्तराखंड में बनी मिस नार्थ इंडिया।

देवबंद: देहरादून में आयोजित मिस नॉर्थ इंडिया ग्लैमहंट प्रतियोगिता में देवबंद क्षेत्र के गांव रणखंडी निवासी खुशी राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित देवभूमि विश्वविद्यालय में आयोजित मिस नॉर्थ इंडिया ग्लैमहंट प्रतियोगिता में देवबंद के गांव रणखंडी निवासी नीरज राणा की पुत्री खुशी राणा भी अन्य प्रतिभागियों के साथ चयन किया गया। खुशी के पिता नीरज राणा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता स्वास्तिक इवेंट प्रोडक्शन हाउस की ओर से बीती 19 दिसंबर को आयोजित किया गया था। जिसके फाइनल राऊंड में 50 प्रतिभागियों का चयन किया गया था।

बताया कि 50 प्रतिभागियों में खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मिस नार्थ ग्लैमहंट का खिताब जीतकर देवबंद क्षेत्र का नाम उत्तराखंड में रोशन किया। बताया कि खुशी को देवभूमि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा. प्रीति कोठियाल और शुभम वर्मा ने प्रथम पुरस्कार से नवाजा। खुशी की उपलब्धि पर प्रियांशु वर्मा और गजेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश