देवबंद सीएचसी में हुआ तनाव जागरूकता शिविर का आयोजन, दिव्यांगजनों को बांटी गई छडिय़ां।

देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत तनाव जागरूकता परीक्षण व उपचार शिविर का आयोजन हुआ। इसमें तनाव से दूर रहने और स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए गए।

साथ ही दिव्यांग व वृद्ध लोगों को छड़ी का वितरण किया गया।
गुरुवार को रेलवे रोड स्थित सीएचसी में आयोजित हुए कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. सुखपाल सिंह, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, विकास त्यागी व राजेश अनेजा ने संयुक्त रूप से किया। डा. सुखपाल सिंह ने कहा कि
तनावग्रस्त होने के चलते चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है और बहुत अधिक गुस्सा आने लगता है, जिससे व्यक्ति मानसिक रोग की चपेट में आ जाता है। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने कहा कि हमें कभी भी तनाव नहीं लेना चाहिए। नियमित योग से स्वस्थ रहा जा सकता है। इस दौरान अतिथियों ने परिसर में लगे चिकित्सा विभाग के विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। इस मौके पर रविंद्र कुमार, पूनम त्यागी, भूप सिंह, ममता त्यागी, मीना, योगेश कुमार, अजब सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश