लखनऊ/देवबंद: यूपी एटीएस ने को सहारनपुर से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें से आस मोहम्मद देवबंद थाना के जहीरपुर गांव का रहने वाला है, जबकि मोहम्मद हारिस हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बबेलपुर का निवासी है। बताया गया है कि दोनों अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट और जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से संबंधित हैं। दोनों के पास मोबाइल व कई सिमकार्ड बरामद किए गए हैं।
यूपी एटीएस ने 10 अक्तूबर को आठ आतंक के आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लखनऊ में मीडिया को बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में इन दोनों के नाम सामने आए थे। इसके आधार पर ही यूपी एटीएस ने आस मोहम्मद और मोहम्मद हारिस को सहारनपुर से पूछताछ के लिए लखनऊ स्थित एटीएस मुख्यालय लाई थी, पूछताछ में दोनों के आतंकी संगठनों से नजदीकी संबंध की पुष्टि होने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि दोनों कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों को जिहाद के नाम पर संगठन से जोड़ते हैं। पुलिस व अन्य एजेंसियों से बचने के लिए खास मोबाइल एप का इस्तेमाल करते हैं। संगठन में जुड़ने वाले नए लोगों को इस एप पर बातचीत करने का प्रशिक्षण भी देते हैं। इसमें कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल सिखाया जाता है। दोनों ने पश्चिम बंगाल और असम के बाद यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों को अपने साथ जोड़ा और जकात हदिया व इमदाद के नाम पर टेरर फंड जुटाया।
0 Comments