उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
देवबंद: सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने नगर की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर सभी समस्याओं के समाधान कराए जाने की मांग की।
शुक्रवार को मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी संजीव कुमार को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में फ्लाईओवर के नीचे और बाजारों में हो रहे अतिक्रमण को हटवाने, बाजारों में ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने, नगर की टूटी सड़कों को दुरुस्त कराने और फ्लाईओवर के नीचे दोनों तरफ नालों के निर्माण की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि बाजारों में अतिक्रमण के कारण रोजाना लोगों में कहासुनी होती है इसलिए इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए, साथ ही सभी मांगों को पूरा करने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में चौधरी ओमपाल के अलावा खेम करण कश्यप, विजय बजाज, मोहम्मद हनीफ, सद्दाम, संगीता, सुनीता, अंग्रेश, शिव कुमार कश्यप, वाजिद अली, सुशील जाटव, सुखबीर सिंह सहित मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments