गांव के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए किसान मजदूर संगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

देवबंद: स्टेट हाइवे से खजूरवाला गांव जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान मजदूर संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर उक्त रास्ते को अतिक्रमणमुक्त करा इसका चौड़ीकरण कराए जाने की मांग रखी।
बुधवार को संगठन के युवा विंग के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीेएम संजीव कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि नागल-सहारनपुर बाइपास से खजूरवाला गांव जाने के लिए रास्ता है। आरोप लगाया कि उक्त कच्चे रास्ते पर एक डिग्री कालेज भी पड़ता है। आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उक्त रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है। इससे ग्रामीण परेशान है। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा दिक्कत कालेज आने जाने वाले छात्रों को उठानी पड़ती है। ज्ञापन में जनहित में उक्त समस्या का शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में संदीप त्यागी, ठा. पूरण सिंह, नीरज आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश