देवबंद पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

देवबंद: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को सैकड़ों नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। 
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत करते हुए पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाते हुए पुलिस ने मोहल्ला सैनी सराय से मोहल्ला बेरून कोटला निवासी राशिद को 480 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। 
इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ इससे पूर्व भी एनडीपीएस एक्ट, गोवध अधिनियम, पशुक्रूरता समेत विभिन्न धाराओं में पांच मुकदमें देवबंद कोतवाली में दर्ज है। नशे की गोलियों के साथ पकड़े जाने के मामले में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई है।


समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश