देवबंद: गांव दिवालहेड़ी में स्थित प्राईमरी जूनियर हाईस्कूल में चल रही खेल प्रतियोगिताओं का सोमवार को समापन हो गया। अंतिम दिन विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हुनर दिखाए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमित तायल ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उत्तम संस्कार, देशभक्ति की भावना, ईश्वर पर आस्था और हमारी भारतीय संस्कृति सभ्यता को भी बताना चाहिए। तायल ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है।
प्रधानाचार्य सचिन माहेश्वरी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। अंत में अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इसमें ग्राम प्रधान अजय कुमार, पूनम वर्मा, शिल्पी सिंघल, कप्तान सिंघल, शिवकुमार, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments