देवबंद: स्व. लाला ताराचंद चिंताहरण शिव पार्वती मंदिर समिति की बैठक में एक महिला पर मंदिर की संपत्ति पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया। इस मामले में प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
बैठक में समिति अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से एक महिला व उसका परिवार मंदिर की संपत्ति पर अतिक्रमण किए है। बार बार शिकायत के बाद भी प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। कहा कि शीघ्र ही प्रशासन ने इस मामले को संजीदगी से नहीं लिया तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। ठाकुर सुरेंद्रपाल सिंह एड. ने कहा कि धार्मिक स्थलों की संपत्ति पर गलत नीयत रखने वालों को सबक सिखाने का काम किया जाएगा। धार्मिक स्थलों का संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर मनोज सिंघल, अतुल चौधरी, सागर, राघव धीमान आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments