देवबंद: नगर की एक महिला ने पुलिस पर नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपी युवक को हल्की धाराओं में जेल भेजने का आरोप लगाया है। पीडित महिला का आरोप यह भी है कि आरोपी के परिवार के लोग उस पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। चेतावनी दी यदि उसे इंसाफ न मिला तो एसएसपी कार्यालय पर बच्चों सहित आत्मदाह करेगी।
लगभग एक सप्ताह पूर्व दूसरे समुदाय का युवक किशोरी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु की और चार दिन पूर्व दोनों को लुधियाना के पंजाब से बरामद कर लिया था। आरोपी पंकज को पुलिस ने जेल भेज दिया, जबकि किशोरी को उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया था। पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट किशोरी की माता ने अब पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपी को बचा रही है। जिसके चलते उसने हल्की धाराओं में जेल भेजा है। इतना ही नहीं पुलिस साठगांठ के चलते अब आरोपी के परिवार वाले उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। महिला की बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि पुलिस पर गलत इल्जाम लगाए जा रहे हैं। आरोपी युवक को धारा 366 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपों की जांच कराई जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments