देवबंद: जनपद में अपने दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देवबंद के लोगों को दिल्ली सहारनपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्टॉपेज के रुप में बड़ी सौगात दी है।
सोमवार को की गई इस घोषणा के बाद मंगलवार (आज) को देवबंद पहुंची दिल्ली सहारनपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस नंबर 20411, दोपहर 12:00 बजे देवबंद पहुंची, जहां राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने लोको पायलट का गुलदस्ता भेंट कर के स्वागत किया उसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सहारनपुर के लिए रवाना किया। शाम 7:15 बजे ये ट्रेन 20412 सहारनपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी जो देवबंद में 7:40 बजे रुकेगी। इससे यहां के लोगों को खासी राहत मिलेगी।
गत नौ सितंबर को ट्रेन नंबर 20411-12 सहारनपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की नई सौगात मिली थी। सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव देवबंद पहुंचे और इस ट्रेन का देवबंद में स्टॉपेज करने की घोषणा की, इसके बाद मंगलवार को देवबंद पहुंची ट्रेन के लोको पायलट का स्वागत किया गया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने सहारनपुर के लिए रवाना किया।
इस दौरान चौधरी ओमपाल, मनोज सिंघल, विपिन गर्ग, विपिन भारतीय, राजेश अनेजा, राम मोहन सैनी, अंकित कुमार, हरिओम सिंघल, राज किशोर गुप्ता, अरुण गुप्ता, विनय कुमार काका, पवन धीमान आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments