सहारनपुर में सड़क किनारे बैठी महिला से उसका सात माह का बच्चा छीन कर युवक फरार, बच्चे और आरोपी की तलाश में लगी पुलिस।

सहारनपुर: बीती रात सहारनपुर में एक युवक एक महिला की गोद से उसके सात माह का बच्चा छीन कर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर थाना सदर बाजार पुलिस और एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने खेमका सदन में बैठी महिला हिना से घटना के बारे में जानकारी ली।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। युवक बच्चे को महिला की गोद से छीनकर गाड़ी में बैठकर मल्हीपुर रोड की ओर जाता दिख रहा है।

एसपी ने बताया कि बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस की टीमों को लगाया है। पीड़ित महिला रेलवे की छोटी लाइन क्षेत्र में झुग्गी झोंपड़ी की रहने वाली है। महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस बच्चे की तलाश में तत्परता से लगी हुई है। एसपी सिटी को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही बच्चे को बरामद करने में सफल हो जाएगी। 
ये मामला सदर बाजार क्षेत्र के खेमका सदन के पास का है। जानकारी के अनुसार हिना नाम की महिला एक मकान के बाहर बैठी थी। इस दौरान रात करीब 12 बजे एक शख्स महिला के पास आया। हीना ने युवक से भूख का हवाला देते हुए कुछ रुपये मांगे। युवक ने पहले महिला को मदद के नाम पर दस रुपये दिए। फिर वह हिना को काफी देर तक अपनी बातों में उलझाए रखा। इसके बाद मौका देखते ही युवक ने हिना की गोद से सात महीने का बच्चा छीन कर भाग गया।
हिना ने काफी दूर तक युवक का पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी फरार हो गया। महिला ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छानबीन के दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए इस दौरान एक कैमरे में पूरी वारदास कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने फुटेज की मदद से छानबीन करने में जुट गई है। दूसरी तरफ हीना का रो-रोकर बुरा हाल है।

Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश