देवबंद: मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत देवबंद ब्लॉक कार्यालय में सात जोड़ों का उनके धर्मानुसार विधि विधान के साथ विवाह संपंन हुआ। इस दौरान सरकार की ओर से दिए जाने वाला आवश्यक सामान के साथ-साथ मोबाइल भी दिया गया।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामंहिक विवाह योजना के अंतर्गत क्षेत्र के सात जोड़े विवाह सूत्र में बंध नव दांपत्य जीवन आरंभ किया। इस दौरान छह विवाह हिंदू विधि विधान के साथ जबकि एक विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार संपंन कराया गया। नवदंपतियों को ब्लॉक बीडीओ आजम अली समेत अन्य स्टॉफ ने आर्शीवाद दिया। साथ ही आवश्यकता के अनुसार सरकार की ओर से दिए जाने वाला दान-दहेज भी नवदंपतियोंको दिया गया।
बीडीओ आजम अली ने बताया कि सात जोड़ो का सामुहिक विवाह मंख्यमंत्री योजना के अंतर्गत कराया गया। जिसमे गांव लबकरी निवासी मोहिनी-रोबिन, केंदूकी निवासी मीर नाहिद-रियाज, सैनपुर निवासी रचना-अरविंद कुमार, रसूलपुर टॉक निवासी सिया-राहुल कुमार, बीबीपुर निवासी रिमझिम-संदीप कुमार, घलौली निवासी विशाखा-सागर और बढ़ेडी मजबता निवासी दीपा रानी-दीपक सैनी विवाह बंधन में बंधे। बताया कि गांव केंदुकी निवासी मीर नाहिद का निकाह तलवी निवासी रियाज के साथ कराया गया। विवाह उपरांत नवदंपति ब्लॉक कार्यालय से ही अपनी-अपनी ससुराल में विदा हो गए।
समीर चौधरी।
0 Comments