देवबंद में भाकियू वर्मा और पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने निकाली "किसान बचाओ रैली", प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (वर्मा) और पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के संयुक्त बैनर तले शनिवार को किसान बचाओ रैली का आयोजन हुआ। इस दौरान किसानों की समस्याएं उठी। पृथक पश्चिम प्रदेश निर्माण और गन्ना भाव 600 रुपये घोषित करने समेत किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
भाकियू वर्मा के संयोजक भगत सिंह वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता स्टेट हाइवे पर जामिया तिब्बिया के समीप एकत्र हुए और अपने वाहनों से जुलूस की शक्ल में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां किसानों ने मांगों को लेकर लेकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार को सौंपा।
ज्ञापन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पृथक पश्चिम प्रदेश का निर्माण कराने, किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने, बैंकों में केसीसी ऋण पर प्रतिवर्ष केवल ब्याज जमा कराने, राष्ट्रीय एवं राज्य किसान आयोग का गठन कराने, मनरेगा को खेती से जोडऩे, गन्ना मूल्य 600 रुपये कुंतल करने और बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज समेत दिलाने, उत्तर प्रदेश के किसानों को तेलंगाना व पंजाब की तर्ज पर खेती के लिए निशुल्क बिजली देने, बिजली विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर किसानों का उत्पीडऩ बंद करने आदि मांगें की गई हैं। इस दौरान राव रजा खान, हाफिज मुर्तजा त्यागी, कर्नल सुधीर चौधरी, सत्यपाल रावत, पूर्व डीएसपी जगदीश सिंह, वीरेंद्र चौधरी, रविंद्र चौधरी, डा. अशोक मलिक, मास्टर रईस अहमद, मोहम्मद वसीम आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments