पश्चिम बंगाल सरकार के केबिनेट मंत्री ने योगी सरकार पर साधा निशाना, हिंदुस्तान से अच्छा और कोई मुल्क नहीं : सिद्दीकुल्लाह चौधरी।
देवबंद: पश्चिम बंगाल सरकार के केबिनेट मंत्री मौलाना सिद्दीकउल्लाह चौधरी ने कहा कि हम हिंदुस्तानी हैं और हिंदुस्तान हमारा मुल्क है। अगर इस मुल्क से मोहब्बत है तो एकजुट होकर रहो। क्योंकि वर्तमान हालात में अघर किसी चीज की सबसे ज्यादा जरुरत है तो वह आपसी सौहार्द और भाईचारा है।
शनिवार को जमीयत की सद्भावना संसद में शिरकत करने पहुंचे केबिनेट मंत्री सिद्दीकउल्लाह चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हिंदुस्तान से अच्छा कोई और मुल्क नहीं है। हिंदू और मुसलमान दोनों ही यह जानते हैं कि उनके लिए कोई दूसरा मुल्क नहीं है। इसलिए जो सांप्रदायिक ताकतें देश को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं और हमारे बीच नफरत की खाई बना रही हैं उन्हें मिलजुलकर ही मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देशभर में उत्तर प्रदेश मीडिया की सुर्खियां बना रहता है, यहां के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यूपी में सांप्रदायिक भेदभाव का बढ़ना चिंता का विषय है।
सिद्दीकउल्लाह चौधरी ने मदरसों के सर्वे पर कहा कि भारत के संविधान ने सभी को धार्मिक शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार दिया हुआ है। संविधान ही अधिकार देता है कि हर कोई अपने धर्म के मुताबिक जिंदगी गुजारे। दीनी इदारे भी इसी संविधान के तहत शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। कहा कि सर्वे के नाम पर इन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। लेकिन साजिश रचने वालों को इसमें कामयाबी नहीं मिलेगी।
समीर चौधरी।
0 Comments